संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने के लिए प्रयागराज लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी कराई गई

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
संरक्षित संचालन एवं SPAD/दुर्घटना से बचाव के लिये लोको पायलटों को प्रतिमाह संरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है जिसमें रनिंग कर्मियों को SPAD/दुर्घटना से बचाव हेतु गहन परामर्श दिया जाता रहा है इसी क्रम में शनिवार दिनांक 25.02.2023 को अपराह्न 11 बजे से 15 बजे तक प्रयागराज मण्डल में कार्य करने वाले रनिंग कर्मियों को अतिरिक्त रूप से ज्ञानार्जन कराने के लिये संरक्षा संगोष्ठी करायी गयी जिसमें लगभग 15 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 75 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर प्रयागराज अनूप कुमार अग्रवाल
ने रनिंग कर्मचारियों को ओवर शूटिंग से बचाव के लिए अपने सतर्कता के गुर सिखाए, रनिंग कर्मियों के कार्य प्रणाली में लापरवाही वह शॉर्टकट तरीकों से बचने के लिए स्वयं की आदतों में सुधार पर बल दिया लोको निरीक्षकों की कार्यप्रणाली पर बोलते हुए अनूप अग्रवाल ने सभी को निर्देशित किया की फुटप्लेट के दौरान पायलटों की कार्यप्रणाली का सूक्ष्म अवलोकन करें ब्रेकिंग, सिंगल कॉल आउट, आर एस के प्रति सजगता, विभिन्न प्रकार के वैगन एवं उनके ब्रेकिंग सिस्टम आदि कई बिन्दुओं पर वृहत चर्चा की साथ ही सिगनलों का पूर्वानुमान न लगाने की सलाह दी । संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक (परि०) वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को स्पैड की घटनाओ का विडियो प्रायोगिक तौर पर दिखाकर रनिंग कर्मियों को जागरूक किया उन्होंने मुख्यालय के सभी लोको पायलटों को अनुशासन में रहकर गाड़ी संचालन करने की बात कही।
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी के साथ साथ मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी ने लोको पायलटों से संरक्षित संचालन एवं SPAD/दुर्घटना से बचाव के लिए सिगनल पर अंतिम क्षण तक निगाह बनाये रखने, गाड़ी की गति को सिगनल एवं मौसम के अनुसार नियंत्रित करने हेतु सलाह दिया तथा सहायक लोको पायलट को RS पर हाथ रखने का महत्व समझाया |
संगोष्ठी में मुख्य लोको निरीक्षक (लाइन) अवधेश कुमार ने हाल ही में हुये स्पैड प्रकरण पर चर्चा की वहीं मुख्य लोको निरीक्षक बी एम शुक्ला ने गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रता के महत्व के बारे में समझाया मुख्य लोको निरीक्षक राजीव गुप्ता ने सहायक लोको पायलटों को वरिष्ठ लोको पायलटों से उनके अनुभव से सिखने तथा उनसे ज्ञान लेने की बात कही इस संगोष्ठी में लोको पायलट मेल/पैसेन्जर, लोको पायलट माल एवं सहायक लोको पायलटों ने अपने – अपने अनुभव को साझा किया संगोष्ठी में संरक्षा के सभी बिन्दुओं पर गहन मंथन किया गया |
लावी प्रयागराज के विधिवत निरीक्षण के उपरांत प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर अनूप अग्रवाल ने लॉबी की उत्कृष्ट व्यवस्था पर ₹10000 राशि की सामूहिक पुरस्कार की घोषणा भी की ।
