Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

उजाला लाइव और कुटुंब वेल्फेयर सोसायटी ने वृद्धों के साथ मनाई संगीतमय होली

उजाला लाइव और कुटुंब वेल्फेयर सोसायटी ने वृद्धों के साथ मनाई संगीतमय होली

प्रयागराज स्तिथ आधारशिला वृद्ध आश्रम में कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संगीतमय फूलों की होली संपन्न करवाई गई जिसका सीधा प्रसारण उजाला लाइव के माध्यम की किया गया , कार्यक्रम में शहर के सुविख्यात गायकों ने रंगारंग प्रस्तुति प्रदान की गायकों में प्रमुख रूप से शास्त्रीय गायक  उदय चंद परदेसी, अंशुला सिंह ,सचिन श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्तव एवं प्रियंका चौहान  सहित कई अन्य कलाकार मौजूद रहे इसके साथ ही साथ कुटुम्ब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉ0 आर के वसीम (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कौशांबी) सहित अन्य चिकित्सकों के माध्यम से वृद्ध आश्रम के सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं उन्हें दवा वितरित की गई कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जूही जायसवाल ने बताया कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष वृद्ध आश्रम में इसी प्रकार होली महोत्सव मनाने के साथ ही साथ साल भर कई अन्य कार्यक्रम कराती है ताकि परिवार एवं समाज से उपेक्षित इन वृद्धजनों का दुख हल्का किया जा सके और उनकी कुछ सेवा हो सके कार्यक्रम में उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय, उजाला लाइव के पॉलिटिकल एडिटर आचार्य श्रीकांत शास्त्री,उजाला लाइव के चीफ एडिटर पीयूष पांडेय,कवि यश शर्मा, व्यापारी राजीव कृष्ण श्रीवास्तव,व्यापारी अनूप वर्मा, सरदार परविंदर सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्हें कुटुम्ब वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कुटुम्ब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित होलिका महोत्सव में सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य अमरेश एवम ममता जयसवाल की वैवाहिक वर्षगांठ भी धूमधाम से बुजुर्गों के बीच मनाई गई इस सारे कार्यक्रम में कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जयमाला जायसवाल, सलमान अहमद , अर्चना केसरवानी, कनक बघची,विवेक गुप्ता, डॉ0 सचिन प्रकाश, मोहम्मद अख्तर, मुनेश,आकांक्षा जायसवाल, बबिता एवम् खुशबू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *