होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों के साथ खादय सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की महत्वपूर्ण बैठक

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 31/03/2023 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, प्रयागराज के तत्वाधान में नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज की अध्यक्षता में स्थान सिविल लाइन प्रायगराज स्थित होटल मिलन पैलेस में फ़ूड फोर्टिफिकेशन,RUCO(repurposed यूज़ड कुकिंग आयल), सेव फ़ूड, शेयर फ़ूड, शेयर जॉय के स्टेक होल्डर्स की बैठक आयोजित किया, जिसका शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज द्वारा किया गया, बैठक में विभिन्न प्रकार के खाद्य कारोबार करने वाले व्यापारीगण यथा चावल, आटा, दूध, नमक व खाद्य तेल का फोर्टिफिकेशन करने वाले, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस,केटेरर्स एसोसिएशन,स्वीट शॉप, नमकीन के खाद्य कारोबारकर्ता जो RUCO के प्रदाता है एवं स्वयं सेवी संस्थाएं रोबिनहुड आर्मी व SSS के प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग किया। नगर मजिस्ट्रेट महोदय ने कहा कि जो होटल, रेस्टोरेंट रोबिन हुड आर्मी के सदस्य नहीं है वो भी सदस्यता अपनाए।RUCO योजना के बारे में नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस योजना में ज्यादा से ज्यादा से प्रतिष्ठान को जोड़ा जाए ।नगर मजिस्ट्रेट महोदय ने विभाग द्वारा Ruco और रोबिन हुड आर्मी के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।रोबिन हुड आर्मी प्रयागराज में अभी प्रतिवर्ष एक लाख भूखे लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है उसको अगल लक्ष्य तीन लाख लोगो को भोजन उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सहायक (खाद्य )।। श्रीमती ममता चौधरी ने नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज,सहायक आयुक्त (खाद्य) प्रयागराज मंडल और कार्यक्रम में आए सभी खाद्य कार्बोरकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।
