Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अन्जुमन हाशिमया के सरबराह सरदार हुसैन खॉं का निधन किए गए सुपुर्द-ए-खाक

अन्जुमन हाशिमया के सरबराह सरदार हुसैन खॉं का निधन किए गए सुपुर्द-ए-खाक

दरियाबाद पठनवल्ली के रहने वाले अन्जुमन हाशिमया के सरबराह सरदार हुसैन खॉं का रविवार को रात निधन हो गया।सोमवार को प्रातः ८:३० बजे दरियाबाद स्थित पैतृक क़ब्रिस्तान क़दम रसूल में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनकी मय्यत को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।दरगाह हज़रत अब्बास में मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला ने नमाज़ जनाज़ा पढ़ाई ।वहीं पर मौलाना ने मजलिस को खिताब करते हुए उनकी ख़िदमात का तज़केरा भी किया।अन्जुमन हाशिमया के नौहाख्वानो ने जनाज़ा पर पुरसा पेश करने को नौहा भी पढ़ा।मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की स्व सरदार हुसैन खॉं अन्जुमन हाशिमया के सरबराह के साथ तब्लीगी मजलिस को संचालित करवाने में अहम भूमिका निभाते चले आ रहे थे वहीं दीनी तहफ्फुज़ और समाजी तौर पर भी काफी सक्रिय रहा करते थे।उनके आकस्मिक निधन से अन्जुमन हाशिमया के साथ तमाम अहले इस्लाम को आघात लगा।उनके बेटे मशहद अली खां को सांत्वना देने को सभी धर्मों के लोग उनके आवास पहुंचे और शोक संवेदनाएं प्रकट की।मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी , मौलाना आमिरुर रिज़वी , सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , मोहम्मद इसराइल , गौहर क़ाज़मी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी , महेन्द्र निषाद ,महबूब उस्मानी ,मोईन हबीबी ,तहज़ीब अली ,शाहिद कमाल खान ,हसन नक़वी ,फाज़िल हाशमी ,शफक़त पाशा , मुहम्मद अहमद गुड्डू ,फसाहत हुसैन ,ज़िया अब्बास अर्शी यासिर सिबतैन ,जावेद रिज़वी करारवी,नक़ी भाई ,शीराज़ रिज़वी ,हसनैन अख्तर , ज़ुलक़रनैन आब्दी आदि ने शोक प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *