Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 204 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया – डॉ जी एस तोमर

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 204 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया – डॉ जी एस तोमर

विश्व आयुर्वेद मिशन एवं पंजाब नेशनल बैंक, त्रिवेणीपुरम्, झूँसी, शाखा, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें झंडु इमामी ग्रुप के सौजन्य से 110 रोगियों की नि:शुल्क बी एम डी एवं डाबर के सौजन्य से 117 रोगियों की मुफ़्त ब्लड सुगर की जाँच भी की गई । साथ ही साथ प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक प्रो.(डॉ.) जी एस तोमर द्वारा 159 रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किया गया । शिविर में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर मौर्य ने भी 45 रोगियों को परामर्श प्रदान किया ।
शिविर में गठिया के 77, डायबिटीज़ के 29, दमा के 18, त्वचा सम्बन्धी रोगों के 15, हाइपोथाइरोडिज्म के 5 एवं लिवर रोग के 15 मरीज़ देखे गए । दाँत सम्बन्धी 45 रोगियों ने भी चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया ।77 प्रतिशत रोगियों में बी एम डी सामान्य से कम मिला एवं अस्थि सुषिरता पाई गई । चिकित्सा परामर्श के साथ सभी रोगियों को नियमित योगासन करने की सलाह भी दी गई । गठिया के रोगियों को सूक्ष्म व्यायाम तथा डायबिटीज़ के रोगियों को अर्ध मत्स्येन्द्रासन, निष्पंदभाव व शवासन तथा दमा के रोगियों को अनुलोम-विलोम व नाड़ीशोधन प्राणायाम करने की सलाह दी गई । इस शिविर में ग्युफिक, एग्रो, डाबर, झंडु एवं प्रवेक कल्प फ़ार्मास्यूटिकल्स द्वारा मुफ़्त ओषधियाँ भी वितरित की गईं । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अरविंद यादव व श्रीमती हैप्पी सक्सेरिया ने चिकित्सकों की टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया । शिविर में डॉ अवनीश पाण्डेय, अनुराग अस्थाना, राजेन्द्र कुमार सिंह, दीपा, विवेक गुप्ता, सुजीत पाण्डेय, मनीष त्रिपाठी, अरुण जायसवाल एवं हरिमोहन ने भी सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *