42 करोड़ नागरिकों के साथ हुई ठगी की गंभीर घटनाओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई प्रेस

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
ठगी पीड़ित जमाको परिवार (पप) संगठन रजि, पीड़ितों के भुगतान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 (Buds Act2019) के उल्लंघन और भुगतान में देरी के विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर जानकारी दी।प्रेस वार्ता में राम लखन पाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राकेश कुमार मौर्या, मंडल अध्यक्ष,प्रयागराज उ० प्र०, देवी दोन प्रजापति जी (जिला अध्यक्ष) प्रयागराज उ० प्र०,सुनील शुक्स ,राष्ट्रीय महासचिव, शिव शंकर द्विवेदी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौजूद रहे।सभी ने बताया कि देश में करीब 42 करोड़ नागरिकों के साथ हजारों ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज जैसे, सहारा पशुधन, टोगो रिटेल मार्केटिंग, पल्स, श्री राम, ग्रीन टच, रोज वैली, अनन्त निधि, प्रिज्न इन्फास्ट्रक्चर, वियई, साई प्रसाद प्रयास लिए, के. एम. जे. रियल विजन, जैसी हजारों कंपनियां योजना बनाकर बारी बारी से ठगी कर रही था जिनपर केंद्र एवं राज्य सरकार ने Buds Act 2019 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है। और ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज की चल अचल संपत्तियों को नीलाम कर जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए प्रत्येक जिला/मंडल में सक्षम अधिकारी नियुक्त किये है।
सक्षम अधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही बरत रहे हैं और कानून बन जाने के बावजूद भी ठगी
पीड़ितों का भुगतान नहीं कर रहे जिस कारण पीडित भयावह परिस्थितियों से गुजर रहे हैं।
उपरोक्त कानून की अनुपालना और ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिए ठगी पीडित परिवार लपजप संगठन रजि
राष्ट्रीय संयोजक सस्थापक माननीय मदन लाल आजाद के द्वारा
दिनांक 25 अगस्त 2023 कोटद्वार उत्तराखंड से पूरे भारतवर्ष में मिशन भुगतान भारत यात्रा के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन चला रहा है और अब तक यात्रा देश के लगभग 20 राज्यों के 200 जनपदों के सभी तहसील में मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सम्बंधित अधिकारियों एवं ठगी पीडितों को जागरुक करने का काम कर रहा है।
42 करोड़ नागरिकों के साथ हुई ठगी की घटनाएं गंभीर विषय है ।
जिसपर प्रेस का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रेस कांफ्रेंस देश भर में 18 जून को आयोजित की जा रही है।
