शिक्षक-शिक्षा विभाग में फ्रेशर कम फेयरवेल का हुआ आयोजन
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग में मंगलवार काे बीएड द्वितीय सेमेस्टर का फ्रेशर एवं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित हुआ।मिस फ्रेशर के रूप में माधुरी दुबे एवं मिस्टर प्रेशर प्रशांत सिंह को चुना गया तथा मिस फेयरवेल विनीता मौर्या एवं मिस्टर फेयरवेल के रूप में प्रज्वल सिंह चुने गए।
यह कार्यक्रम जमुनीपुर परिसर में छात्र-छात्राओं के स्वागत के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामना देते हुए अच्छे शिक्षक के रूप में समाज में अपनी भूमिका निभाने की सलाह दी।
प्रति कुलपति डॉ एस सी तिवारी ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओ से पुरा छात्र के रूप में जुड़े रहने तथा विश्वविद्यालय में ली गई शिक्षा को समाज में देने पर बल दिया।
कार्यक्रम में सचिव मनीष मिश्र की भी गरिमामयी उपस्थिति रही जिसमें उन्होंने प्रशिक्षुओं में उत्साह भरने के साथ-साथ उन्हें सफल होने से ज्यादा सार्थक होने पर बल दिया और बताया कि हमारे छात्र ही संस्था के ब्रांड एंबेसडर होते हैं। श्रीमती वंदना मिश्रा ने भी कार्यक्रम काे सम्बाेधित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता कला एवं शिक्षा संकाय डॉ सव्यसाची, निदेशक जमुनीपुर परिसर डॉ आर सी मिश्रा ,अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो विनोद कुमार पांडे, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० छाया मालवीय, अधिष्ठाता विधि संकाय डॉ स्वप्निल त्रिपाठी, डॉ मुनव्वर बिन शेख, विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा विभाग डॉ श्रवण कुमार मिश्र के साथ-साथ विभाग के समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधे देकर उनका स्वागत किया गया एवं प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल वैश्य ने किया।