टूंडला रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन,कर्मचारियों को बताये सुरक्षित सञ्चालन के नियम

टूंडला स्टेशन पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित कर्मचारियों को संरक्षित संचालन के संबंध में विस्तृत रूप से समझाया गया। सेमिनार के मुख्य बिंदु
1- SPAD (सिग्नल पास एट डेंजर ) के बारे मैं
2- शटिंग के दौरान सावधानियां के संबंध
3- रिले रूम खोलने एवं बंद करने में बरती जाने वाली सावधानी।
4- ब्लॉक के दौरान बरती जाने वालीं सावधानीयों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सेमिनार की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक/टूंडला सुजीत कुमार द्वारा की गई तथा पावर ब्लॉक व कार्य स्थल के बचाव, ब्लॉक के पूर्व क्या-क्या सावधानियां बरती चाहिए , तथा ब्लॉक के दौरान क्या सावधानी बरती चाहिए, के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । विषयान्तर्गत संरक्षा सलाहकार/यातायात मनोज कुमार सिंह,ने मंडल में घटित घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन से बचाव के बारे में बताया। SPAD का कारण एवं बचाव के बारे में संरक्षा सलाहकार/लोको ग्यासी राम द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया।सेमिनार में उपस्थित सहायक ट्रैफिक मैनेजर आर.के शर्मा ने रिले रूम खोलने की कार्य विधि के बारे में बताया तथा अंत मे सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी पी.पी. त्रेहन ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को नियमानुसार संरक्षित संचालन के संबंध में बताया , SPAD के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई । इस संरक्षा सेमिनार में कुल 80 कर्मचारी एवम सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।
