Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

जगन्नाथ रथ यात्रा अंतर्गत तीन दिवसीय भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जगन्नाथ रथ यात्रा अंतर्गत तीन दिवसीय भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के तत्वाधान में काशी राज कटघर स्थित प्रयागेश्वर मंदिर भगवान जगन्नाथ जी के धाम में तीन दिवसीय भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर विविध भारती एवं दूरदर्शन के प्रसिद्ध गायक जयप्रकाश चौरसिया के गायक कलाकारों ने सुंदर भजनों के माध्यम से भक्तों का ह्रदय गदगद कर दिया उन्होंने भजनों में मुख्य रुप से धाम जगन्नाथ का मंदिर है श्याम का,रात श्याम सपनों में आए दहिया पी गए सारा रा रा रा, नजरिया लग जाएगी मेरे कान्हा को कोई मत देखो, आदि दर्जनों भजन गाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया
इस अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्रम पहनकर स्वागत किया
इसके पूर्व ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन एवं संध्याकाल की आरती उतारी
रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भक्ति संगीत संध्या का कार्यक्रम 23 जून तक आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जय राम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, मोनू गुप्ता ,राजेश केसरवानी, उमेश चंद्र जायसवाल, आशीष केसरवानी, त्रिलोकी केसरवानी, प्रमोद जायसवाल,हैप्पी कसेरा, संजय गुप्ता, सुनील टंडन,अनिल केसरवानी, दिव्यांशु मेहता, राम सजीवन शुक्ला, विकास मालवीय, गीता गुप्ता शेरनी, अभिलाष केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, मोहित कुशवाहा ,रजत कसेरा अरुण साहू शुभम अग्रवाल रामलाल गर्ग एवं सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *