जगन्नाथ रथ यात्रा अंतर्गत तीन दिवसीय भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के तत्वाधान में काशी राज कटघर स्थित प्रयागेश्वर मंदिर भगवान जगन्नाथ जी के धाम में तीन दिवसीय भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर विविध भारती एवं दूरदर्शन के प्रसिद्ध गायक जयप्रकाश चौरसिया के गायक कलाकारों ने सुंदर भजनों के माध्यम से भक्तों का ह्रदय गदगद कर दिया उन्होंने भजनों में मुख्य रुप से धाम जगन्नाथ का मंदिर है श्याम का,रात श्याम सपनों में आए दहिया पी गए सारा रा रा रा, नजरिया लग जाएगी मेरे कान्हा को कोई मत देखो, आदि दर्जनों भजन गाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया
इस अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्रम पहनकर स्वागत किया
इसके पूर्व ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन एवं संध्याकाल की आरती उतारी
रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भक्ति संगीत संध्या का कार्यक्रम 23 जून तक आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जय राम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, मोनू गुप्ता ,राजेश केसरवानी, उमेश चंद्र जायसवाल, आशीष केसरवानी, त्रिलोकी केसरवानी, प्रमोद जायसवाल,हैप्पी कसेरा, संजय गुप्ता, सुनील टंडन,अनिल केसरवानी, दिव्यांशु मेहता, राम सजीवन शुक्ला, विकास मालवीय, गीता गुप्ता शेरनी, अभिलाष केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, मोहित कुशवाहा ,रजत कसेरा अरुण साहू शुभम अग्रवाल रामलाल गर्ग एवं सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।
