Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के शहर पश्चिमी विधानसभा के तत्वाधान में खुसरू बाग में योग शिविर का आयोजन हुआ

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के शहर पश्चिमी विधानसभा के तत्वाधान में खुसरू बाग में योग शिविर का आयोजन हुआ

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जन सामान्य नागरिकों के साथ इस योगा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। योग प्रशिक्षक भाजपा नेत्री अर्चना शुक्ला ने योग कार्यक्रम का संचालन किया जिनकी देखरेख में सभी ने सफलतापूर्वक योगाभ्यास किया।कार्यक्रम में बोलते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा 21 जून 2014 को मोदी जी के अथक प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने भारत के योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। उन्होंने कहा इस योग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को ना स्वस्थ रहना ही सिखाया बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की एक शानदार छवि बनी। श्री सिंह ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित होना ही भारत के पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा का मार्ग प्रशस्त करता है जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री भारत की सांस्कृतिक एवं आर्थिक छवि को मजबूत कर रहे हैं। उससे भारत को पुनः विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। श्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र में योग का कार्यक्रम आयोजित किया है उससे समस्त भारतीयों का सीना गर्व से प्रफुल्लित हुआ है।
बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा कौशिकी सिंह गौरव गुप्ता सहित,रोचक दरबारी,सुनीता दरबारी,दीपक कुशवाहा,अपूर्वा चंद्रा, शिव भारतीय, प्रेमलता श्रीवास्तव, रामलोचन साहू, मिथिलेश सिंह, वीरू सोनकर आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *