नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 204 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया – डॉ जी एस तोमर
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 204 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया - डॉ जी एस तोमर
विश्व आयुर्वेद मिशन एवं पंजाब नेशनल बैंक, त्रिवेणीपुरम्, झूँसी, शाखा, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें झंडु इमामी ग्रुप के सौजन्य से 110 रोगियों की नि:शुल्क बी एम डी एवं डाबर के सौजन्य से 117 रोगियों की मुफ़्त ब्लड सुगर की जाँच भी की गई । साथ ही साथ प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक प्रो.(डॉ.) जी एस तोमर द्वारा 159 रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किया गया । शिविर में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर मौर्य ने भी 45 रोगियों को परामर्श प्रदान किया ।
शिविर में गठिया के 77, डायबिटीज़ के 29, दमा के 18, त्वचा सम्बन्धी रोगों के 15, हाइपोथाइरोडिज्म के 5 एवं लिवर रोग के 15 मरीज़ देखे गए । दाँत सम्बन्धी 45 रोगियों ने भी चिकित्सा परामर्श प्र...









