अपराधी अपराध करना भूल जाये प्रभारी निरीक्षक राकेश भारतीक्रा,इमब्रान्च प्रभारी राकेश भारती ने संभाली थाना कोरॉव की कमान
अपराधी अपराध करना भूल जाये प्रभारी निरीक्षक राकेश भारतीक्रा,इमब्रान्च प्रभारी राकेश भारती ने संभाली थाना कोरॉव की कमान
रिपोर्ट दुर्गा प्रसाद मिश्रा
कोरॉव प्रयागराज जिले के आज भी कुछ ऐसे खाकी वर्दीधारी हैं जो अपनी कुशल कार्यशैली से एक तरफ जहां अपराधियों के छक्के छुड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ समाज में सामंजस्यता कायम कर एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती थाना कोरॉव की कमान सम्भालते ही उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहां अपराधी अपराध करना भूल जाए नहीं तो सलाखों के पीछे नजर आयेगे इसके पहले प्रयागराज में क्राइम ब्रांच प्रभारी रहे राकेश भारती के नाम की खौफ है क्योंकि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो भागकर चाहे राज्य छोड़ दे परन्तु अपनी मकड़जाल विछाकर अपराधी को जेल तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य अक्सर इनके द्वारा किया गया जिसकों शीर्ष अधिकारी अपने संज्ञ...









