SDM ज्योति मौर्या प्रकरण में भ्रष्टाचार के मामले की जांच की मांग समाजसेवी दिनेश तिवारी ने की
SDM ज्योति मौर्या प्रकरण में भ्रष्टाचार के मामले की जांच की मांग समाजसेवी दिनेश तिवारी ने की
प्रयागराज।पिछले कई दिनों से पीसीएस ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के संबंधों को लेकर मीडिया लगातार प्रतिदिन नए नए उजागर कर रहा है मगर जो उनके पति ने डायरी के माध्यम से जो खुलासा कर बताया कि ज्योति मौर्या ने अपने पद पर रह कर प्रतिदिन 6 लाख वसूली करती थी, जो उनके डायरी में डे by डे उल्लेख है। इसका मतलब है 24 दिन में एक करोड़ 80 लाख रुपए महीने की वसूली हो रही थी। किन लोगों से 5 सालों में लूटा है उनके कार्यों की जांच होनी चाहिए था। कितना लूटा ??मगर सिर्फ अवैध सम्बन्धों को लेकर मीडिया जगत मुखर है।अवैध कमाई पर क्यों मीडिया और उत्तर प्रदेश सरकार मौन है। एक भष्ट्राचारी अधिकारी के भष्ट्राचार कारनामे को मीडिया हाईलाइट नहीं कर रहा है। जनता भी शक के निगाह से देखने लगी है कि जितने भी PCS अफ...









