Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

रेलवे

मण्डल क्रीड़ा अधिकारी खेलकूद द्वारा समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

मण्डल क्रीड़ा अधिकारी खेलकूद द्वारा समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

रेलवे
  मण्डल क्रीड़ा अधिकारी खेलकूद द्वारा समर कैम्प का हुआ उद्घाटन   दिनांक 4 जून 2022 से 18 जून 2022 तक प्रयागराज मण्डल में आयोजित होने वाले समर कोचिंग कैम्प का उद्घाटन मंडल खेल कूद अधिकारी प्रयागराज मण्डल द्वारा डीएसए ग्राउंड पर समर कोचिंग कैम्प में भाग लेने आये बच्चों से परिचय प्राप्त कर एवं फउटबाल खेल कर किया गया| इस अवसर पर सहायक मण्डल खेल कूद अधिकारी एवं मंडल खेल कूद सचिव द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल खेल कूद अधिकारी को बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस समर कैम्प में क्रिकेट ,फुटबाल ,बैडमिन्टन ,टेबिल टेनिस एवं एथलेटिक्स खेलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है | इस समर कैम्प में आज पहले ही दिन मण्डल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया| मंडल खेल कूद अधिकारी द्वारा सभी बच्चों से परिचय प्राप्त किया गया तथा बच्चों को उ...

प्रयागराज मंडल द्वारा लोडिंग व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेलवे
  प्रयागराज मंडल द्वारा लोडिंग व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन   उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मण्डल द्वारा मौजूदा बाधाओं को दूर कर और ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एवं माल लदान को तेज करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं | जिसके अंतर्गत मण्डल द्वारा वैगन लदान में उत्कृष्ट कार्य करते हुए माह मई 2022 में 16651 वैगनों के माध्यम से 577987 मीट्रिक टन माल लदान करते हुए रु. 58.26 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में अर्जित रु. 40.90 करोड़ से 42.45 प्रतिशत अधिक है | माल लदान में भी मण्डल द्वारा पिछले वर्ष माह मई 2021 में लदान किये गए 416036 मीट्रिक टन माल के स्थान पर 577987 मीट्रिक टन माल लदान किया गया, जो की 38.93 प्रतिशत अधिक रहा | ज्ञात हो कि प्रयागराज मण्डल द्वारा इस वर्ष अप्रैल से मई तक कुल 117.02 करोड़ का राजस्व अर्जित कि...
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग में QR कोड द्वारा डिजिटल भुगतान एक आसान एवं सुरक्षित विकल्प

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग में QR कोड द्वारा डिजिटल भुगतान एक आसान एवं सुरक्षित विकल्प

रेलवे
  ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग में QR कोड द्वारा डिजिटल भुगतान एक आसान एवं सुरक्षित विकल्प ऑनलाइन भुगतान द्वारा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं मासिक पास का करा सकेंगे नवीनीकरण रेलवे प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि ATVM (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) द्वारा जारी सभी सुविधाओं के लिए डिजिटल भुगतान अधिकृत किया गया है। इसमें यात्री, यात्रा हेतु टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं मासिक पास के नवीकरण के लिए एटीवीएम पर पेटीएम एवं यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से डिजीटल भुगतान कर सकते हैं। रेल प्रशासन यात्रियों कि सुविधा हेतु एटीवीएम में क्रियाशील UPI QR कोड की व्यवस्था की गई है। QR कोड को स्कैन कर यात्री डिजीटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त यात्री एटीवी एम स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। रेल प्रशासन द्वारा अपने सम्मानित रेल यात्रियों को सूचित किया जाता...
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने दादरी स्टेशन, एन.टी.पी.सी./दादरी एवं आई सी डी / दादरी का किया गया निरिक्षण

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने दादरी स्टेशन, एन.टी.पी.सी./दादरी एवं आई सी डी / दादरी का किया गया निरिक्षण

रेलवे
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने दादरी स्टेशन, एन.टी.पी.सी./दादरी एवं आई सी डी / दादरी का किया गया निरिक्षण महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के विभागाध्यक्षों की टीम एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल एवं उनकी टीम के साथ चिपियाना बुजुर्ग - दादरी खंड, दादरी स्टेशन, एन.टी.पी.सी./दादरी एवं आई सी डी दादरी का निरीक्षण किया| यह निरीक्षण सुबह चिपियाना बुजुर्ग से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा| निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम चिपियाना बुज़ुर्ग –दादरी खंड का महाप्रबंधक उत्त्तर मध्य रेलवे ने विंडो ट्रेलिंग (पिछली खिड़की से)निरीक्षण किया| ज्ञात हो की विंडो ट्रेलिंग (पिछली खिड़की से)निरीक्षण के दौरान खंड में चल रहे निर्माण कार्य, ट्रैक, साथ ही खंड में पड़ने वाले मेजर कर्व, गर्डर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग, गैंग, स्टेशनों, यार्ड, टर्न ऑउट, लॉन्ग वैल्डेड रेल, इलेक...
ओवर चार्जिंग के विरुद्ध स्वयं मैदान में उतरे महाप्रबंधक

ओवर चार्जिंग के विरुद्ध स्वयं मैदान में उतरे महाप्रबंधक

रेलवे
  ओवर चार्जिंग के विरुद्ध स्वयं मैदान में उतरे महाप्रबंधक आम यात्री के भेष में आधी रात चेक किये कैटरिंग स्टाल ओवर चार्जिंग कर रहे स्टाल को किया बंद पर्यवेक्षकों स्तर के 05 कर्मचारियों को किया निलंबित महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार ने ओवर चार्जिंग की शिकायत पर जीरो टालरेंस का रुख दिखाते हुए कल देर रात आम यात्री का भेष बना कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जांच की। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार कल देर शाम ब्रह्मपुत्र मेल से प्रयागराज-कानपुर खण्ड का निरीक्षण कर कानपुर पहुंचे। आगे उन्हें श्रम शक्ति से दिल्ली जाने था। अचानक, रात लगभग 11:10 बजे महाप्रबंधक एक आम यात्री के भेष में सिर्फ अपने उप सचिव श्री विजय कुमार के साथ प्लेटफार्म पर निकल पड़े और केटरिंग स्टाल से खाने पीने का सामान लेने लगे। महाप्रबंधक द्वारा 6 स्टॉलों को चेक किया गया इस दौरान 1 स्टाल ...
फ़ायर सर्विस के 1 दारोग़ा समेत 2 कर्मी किए गए निलंबित   प्रयागराज।  कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर फ़ायर सर्विस के 1 दारोग़ा समेत 2 कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि उच्च न्यायालय के गेट संख्या 01 के सामने एक कार में आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल पूरी तैयारी के साथ फ़ायर सर्विस की टीमों को भेजा गया। परन्तु वहाँ पहुँचने पर ज्ञात हुआ है कि दमकल की गाड़ी को फ़ायर सर्विस सेकंड ऑफ़िसर (दारोग़ा) के द्वारा वहाँ लाया गया। दमकल की गाड़ी का मुख्य आरक्षी चालक राजबली अनुपस्थित पाया गया। फलतः येन केन प्रकारेण उपरोक्त दारोग़ा के द्वारा संचालन किया गया जिसके कारण विलंब हुआ और न्यूनतम संभव समय में आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका, फलतः 2 कारें जल गईं। इस पूरे मामले की रिपोर्ट चीफ़ फ़ायर सर्विस ऑफ़िसर के माध्यम से तलब की गई। प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही और शिथिलता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से फ़ायर सर्विस सेकेंड ऑफ़िसर (दारोग़ा) अवध नारायण तथा दमकल गाड़ी के मुख्य आरक्षी चालक राजबली, इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तथा इनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी की भी भूमिका की जाँच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रकरण की विस्तृत जाँच एसपी सिटी को सौंपी गई है। यह भी अवगत कराना है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता को किसी भी सूरत में क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रथम दृष्ट्या कमी पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

फ़ायर सर्विस के 1 दारोग़ा समेत 2 कर्मी किए गए निलंबित प्रयागराज। कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर फ़ायर सर्विस के 1 दारोग़ा समेत 2 कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि उच्च न्यायालय के गेट संख्या 01 के सामने एक कार में आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल पूरी तैयारी के साथ फ़ायर सर्विस की टीमों को भेजा गया। परन्तु वहाँ पहुँचने पर ज्ञात हुआ है कि दमकल की गाड़ी को फ़ायर सर्विस सेकंड ऑफ़िसर (दारोग़ा) के द्वारा वहाँ लाया गया। दमकल की गाड़ी का मुख्य आरक्षी चालक राजबली अनुपस्थित पाया गया। फलतः येन केन प्रकारेण उपरोक्त दारोग़ा के द्वारा संचालन किया गया जिसके कारण विलंब हुआ और न्यूनतम संभव समय में आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका, फलतः 2 कारें जल गईं। इस पूरे मामले की रिपोर्ट चीफ़ फ़ायर सर्विस ऑफ़िसर के माध्यम से तलब की गई। प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही और शिथिलता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से फ़ायर सर्विस सेकेंड ऑफ़िसर (दारोग़ा) अवध नारायण तथा दमकल गाड़ी के मुख्य आरक्षी चालक राजबली, इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तथा इनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी की भी भूमिका की जाँच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रकरण की विस्तृत जाँच एसपी सिटी को सौंपी गई है। यह भी अवगत कराना है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता को किसी भी सूरत में क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रथम दृष्ट्या कमी पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

रेलवे
कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर फ़ायर सर्विस के 1 दारोग़ा समेत 2 कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि उच्च न्यायालय के गेट संख्या 01 के सामने एक कार में आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल पूरी तैयारी के साथ फ़ायर सर्विस की टीमों को भेजा गया। परन्तु वहाँ पहुँचने पर ज्ञात हुआ है कि दमकल की गाड़ी को फ़ायर सर्विस सेकंड ऑफ़िसर (दारोग़ा) के द्वारा वहाँ लाया गया। दमकल की गाड़ी का मुख्य आरक्षी चालक राजबली अनुपस्थित पाया गया। फलतः येन केन प्रकारेण उपरोक्त दारोग़ा के द्वारा संचालन किया गया जिसके कारण विलंब हुआ और न्यूनतम संभव समय में आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका, फलतः 2 कारें जल गईं। इस पूरे मामले की रिपोर्ट चीफ़ फ़ायर सर्विस ऑफ़िसर के माध्यम से तलब की गई। प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही और शिथिलता पाए जा...
*टिकट चेकिंग आय में प्रयागराज मण्डल ने बनाया नया कीर्तिमान*

*टिकट चेकिंग आय में प्रयागराज मण्डल ने बनाया नया कीर्तिमान*

रेलवे
*टिकट चेकिंग आय में प्रयागराज मण्डल ने बनाया नया कीर्तिमान* *1 लाख 55 हजार अनियमित यात्रा करने वालों से वसूल किये 10.50 करोड़ रूपये* *प्रयागराज स्टेशन पर 46906 अनियमित यात्रा करने वालों से वसूल किये 3,37,11821रूपये* यात्रियों को उच्च श्रेणी की सेवा देने के लिए तत्पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य से वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज मण्डल श्री विपिन कुमार सिंह के मार्गनिर्देशन में वाणिज्य द्वारा मंडल के स्टेशनों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं | इस चेकिंग अभियानों का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों और अनाधिकृत वेंडिंग पर रोक लगाना है| वाणिज्य विभाग प्रयागराज मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु माह मई -2022 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभिया...

गाड़ियों की आवृत्ति में NCR ने की वृद्धि

रेलवे
  गाड़ियों की आवृत्ति में NCR ने की वृद्धि गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों (प्रयागराज एवं हरिद्वार) के श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए विशेष सुविधा रेल प्रशासन अपने यात्रियों को उतरोत्तर सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रयासरत है, इसी क्रम में दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों को जोड़ने वाली मुख्य ट्रेन गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, पूर्व में यह गाड़ी सप्ताह में 03 दिन संचालित होती थी अब इसका संचालन सप्ताह में 05 दिन होगा| यह गाड़ी सूबेदारगंज से प्रारंभ होकर फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला अलीगढ़, राजघाट नरोरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, राजा का साहसपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चंदोक,लक्सर, हरिद्वार के रास्ते होते हुए देहरादून त...
*प्रयागराज मण्डल में खेलकूद संघ द्वारा समर कोचिंग कैम्प का आयोजन*

*प्रयागराज मण्डल में खेलकूद संघ द्वारा समर कोचिंग कैम्प का आयोजन*

रेलवे
  *प्रयागराज मण्डल में खेलकूद संघ द्वारा समर कोचिंग कैम्प का आयोजन* *दिनांक 4 जून 2022 से 18 जून 2022 तक प्रयागराज मण्डल के डी एस ए ग्राउंड में होगा संचालन* दिनांक 4 जून 2022 से 18 जून 2022 तक प्रयागराज मण्डल में मण्डल क्रीड़ा अधिकारी/खेलकूद संघ के तत्वाधान में समर कोचिंग कैम्प का आयोजन रेलवे के डी एस ए ग्राउंड में किया जा रहा है | इस समर कैम्प में क्रिकेट ,फुटबाल ,बैडमिन्टन ,टेबिल टेनिस एवं एथलेटिक्स खेलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस समर कैम्प में मण्डल के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बच्चे भाग ले सकते हैं | बच्चे इस कैम्प में अपनी रूची के अनुसार किसी भी खेल में हिस्सा ले कर प्रशिक्षण ले सकते हैं| भाग लेने के लिए बच्चों कि न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 15 वर्ष निर्धारित कि गयी है| खेल का प्रशिक्षण सुबह 06:00 से 08:00 बजे तक एवं शाम 04:30 बजे से 0...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी “गरीब कल्याण सम्मेलन” के तहत जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे वार्ता

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी “गरीब कल्याण सम्मेलन” के तहत जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे वार्ता

रेलवे
. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी “गरीब कल्याण सम्मेलन” के तहत जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे वार्ता   उत्तर मध्य रेलवे के 56 स्टेशनों पर किया जाएगा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में भारत सरकार के नौ मंत्रालयों और विभागों की लगभग सोलह जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ वार्ता करेंगे। "गरीब कल्याण सम्मेलन" नाम का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 31 मई, 2022 को शिमला मंम आयोजित किया जाएगा, जहाँ प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। साथ ही राज्य की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और केवीके केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार...
× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें