*स्वर्गीय निर्मल निषाद की स्मृति में खेल परिवार की ओर से रन फॉर पीस क्रॉस कंट्री का किया गया आयोजन*
*स्वर्गीय निर्मल निषाद की स्मृति में खेल परिवार की ओर से रन फॉर पीस क्रॉस कंट्री का किया गया आयोजन*
प्रयागराज खेल परिवार की ओर से 14 अगस्त 2022 को करेलाबाग बालू मण्डी में प्रातः 7 बजे स्वर्गीय निर्मल निषाद (पप्पू) की स्मृति में रन फॉर पीस क्रॉस कंट्री का किया गया आयोजन। क्रॉस कंट्री की दौड़ में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि शाहिद कमाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रॉस कंट्री 5 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी खेल परिवार के द्वारा तय किए गए रूटों से होते हुए वापस अपने गंतव्य की ओर पहुंचे।
इस दौरान क्रॉस कंट्री के पुरष वर्ग से प्रथम स्थान शैलेंद्र कुशवाहा, दूसरे पायदान पर सागर सिंह व तीसरा स्थान दूध नाथ तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजू यादव, द्वितीय स्थान कविता निषाद तथा तीसरे स्थान पर अंजली पटेल रही।
क्रॉस कंट्री में महिला व पुरुष वर्ग में विजेता हुए खिला...