अभिनय द्वारा बहुजन संस्कृति को पुनर्स्थापित करते दिखे बाल कलाकार
अभिनय द्वारा बहुजन संस्कृति को पुनर्स्थापित करते दिखे बाल कलाकार
रिपोर्ट:धीरज कुमार
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ बहुजन बाल रंग कार्यशाला का समापन ,प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), राष्ट्रीय शिशु विद्यालय और बाबासाहेब शादी डाट काम के संयुक्त तत्वाधान में मम्फोर्डगंज स्थित राष्ट्रीय शिशु विद्यालय में सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक, कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिये बीस जनवरी से संचालित द्वितीय शीतकालीन बहुजन बाल रंग कार्यशाला का समापन दर्जनों नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुतियों के साथ उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में किया गया।
कार्यशाला के समापन पर सर्वप्रथम बच्चों ने कबीरा कहे ये जग अंधा, बुद्धं शरणं गच्छामि, भगवान बुद्ध की ज्योति अमर, तेरी आरती उतारू रे, काल चक्र के आगे आगे, मुझे दुश्मन के ...