“एकता” द्वारा आयोजित “लोक राग रंग उत्सव”,कलाकारों के सुंदर प्रदर्शन से दर्शक हुए आनंदित
"एकता" द्वारा आयोजित "लोक राग रंग उत्सव",कलाकारों के सुंदर प्रदर्शन से दर्शक हुए आनंदित
प्रयागराज ।अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता और बर्बरता के सामने भारतीय सैनिकों की शौर्य वीरता बलिदान का सजीव चित्रण 29 अगस्त को लखनऊ के वाल्मीकि रंगशाला के मंच पर प्रयागराज की चर्चित सांस्कृतिक संस्था एकता द्वारा आयोजित "लोक राग रंग उत्सव" के अंतर्गत मंचित नाटक "शहीद लाल पद्मधर" में देखने को मिला।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से "एकता" संस्था द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहे "लोक राग रंग उत्सव" की यह पांचवी कड़ी थी। इसके पूर्व "एकता" संस्था ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं पंजाब में "लोक राग रंग उत्सव" का सफल आयोजन कर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए इलाहाबाद के युवा क्रांतिकारी लाल पर पद्मधर की वीरता और बलिदान को बहुत मार्मिक रूप से नाटक...









