ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र सहित बीच बचाव करने वाले पर विपक्षियों ने किया प्राण घातक हमला,प्रधान प्रतिनिधि सहित पुत्र आईसीयू में भर्ती मुकदमा दर्ज उपचार शुरू
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र सहित बीच बचाव करने वाले पर विपक्षियों ने किया प्राण घातक हमला,प्रधान प्रतिनिधि सहित पुत्र आईसीयू में भर्ती मुकदमा दर्ज उपचार शुरू
रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय
*वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गाँव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र सहित बीच बचाव करने वाले लोगो को मनबढो ने मारपीट कर घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी देवी पत्नी राधेश्याम मौर्य (वर्तमान् ग्राम प्रधान) निवासी पिलोरी मिर्जामुराद वाराणसी की मूल निवासिनी है।जिनके विपक्ष मे दिनेश बिन्द उर्फ बाडू पुत्र वसन्त लाल बिन्द,नन्हकू बिन्द पुत्र राम प्रकाश उर्फ खनझाटी बिन्द,आकाश बिन्द पौत्र जय सिंह बिन्द (पग्गल) रवि बिन्द पुत्र वसन्त लाल बिन्द,अमन बिन्द पुत्र मुन्ना बिन्द व अन्य।ये सभी निवासीगण जमुआ बाजार कछवा मिर्जापुर के है तथा किशन बिन्द पुत्र पताली बिन्द निवासी मौजा पिलोरी मि...









