संस्कृति विभाग की परीक्षा पहले प्रयास में पास की प्रत्यूष ने
संस्कृति विभाग की परीक्षा पहले प्रयास में पास की प्रत्यूष ने
भारत सरकार के कल्चर रिसोर्सेज एवं ट्रेनिंग विभाग की ओर से प्रायोजित परीक्षा 2020-2021 में प्रयागराज के युवा कलाकार एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सिनेमा एवं रंगमंच विषय के एम०ए० द्वितीय वर्ष के छात्र प्रत्यूष वर्सने ( रिशु ) का चयन प्रथम प्रयास में हुआ है । प्रत्यूष द्वारा वर्ष 2017 से अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक नाटकों का सफल मंचन देश के विभिन्न शहरों ( कौशाम्बी , जबलपुर , उज्जैन , राजकोट , जौनपुर , असम { नागाओं } , अगरतला , रीवाँ , जयपुर , जोधपुर , बीकानेर , टोंक , मेघालय , भोपाल आदि ) में किया जा चुका है । एकता विहार कॉलोनी , ऑकलैंड रोड , प्रयागराज के निवासी प्रत्यूष वर्सने ( रिशु ) शहर के वाई०एम०सी०ए० विद्यालय के छात्र रहे हैं । प्रत्यूष , प्रथम प्रयास में फ़िल्म एवं टेलिविजन संस्थान , पुणे ( F.T.I.I .) के फ़िल्म अभिनय कोर्...









